सभी खबरें

Breaking News: बसपा विधायक रामबाई को पार्टी से किया गया निलंबित, जानिए क्या है कारण???

भोपाल से शशांक तिवारी की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में एक नया राजनीतिक एंगल जुड़ रहा है आपको बता दें की शिवराज सरकार को हराकर कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बनाई है उसमें कुछ विधायक काफी चर्चित है जिनमें से बसपा  विधायक  रामबाई भी हैं,
 वे मध्यप्रदेश में दमोह जिले की पथरिया से विधायक हैं

CAA  के समर्थन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से किया निलंबन

दरअसल बसपा विधायक राम भाई को बसपा सुप्रीमो ने पार्टी से निलंबित कर दिया है विधायक राम भाई ने केंद्र सरकार की नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया था जब इस बारे में खुद पार्टी अध्यक्ष मायावती ने पार्टी से  निलंबन की जानकारी दी है उन्होंने यह भी कहा है कि उन पर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है उन्होंने लिखा है कि बीएसपी अनुशासित पार्टी है वह इसे तोड़ने पर पार्टी के  (MP/MLA) आदि के विरुद्ध वितरण कार्रवाई की जाती है इसी क्रम में एमपी में पथरिया से बीएसपी एमएलए रमाबाई परिहार द्वारा सीए का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया गया है इन्हें पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है। 

पहले भी विधायक राम भाई को कई बार पार्टी लाइन पर चलने की हिदायत व चेतावनी दी गई थी लेकिन इस बार बसपा ने सबसे पहले इसे विभाजन कारी व असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया और सिलसिलेवार ट्वीट कर यूपी में भाजपा सरकार को घेरा और  इस कानून की वापसी के लिए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भी दिया बरहाल विधायक राम भाई परिहार ने सीए का समर्थन किया और जिसके चलते उन्हें पार्टी लाइन पर ना चलने के कारण उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। आगे जानकारी हम आपसे साझा करेंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button