सभी खबरें

राजनीति में विजुअल्स के महत्व और मौजूदा परस्थिति में सरकार की प्रोपेगैंडा मशीन – अशोक कुमार पांडेय

राजनीति में विजुअल्स का अपना महत्त्व है। कल यूपी पुलिस की झूमाझटकी के बीच अडिग चलती जातीं और फिर स्कूटर पर सवार प्रियंका गांधी के विजुअल्स लम्बे समय तक बने रहेंगे स्मृति में। दारापुरी जी के घर पर उनकी बीमार पत्नी का सर सहलाते प्रियंका के चेहरे का वात्सल्य भी। जिन्हें लगता है यह राजनीति है उन्हे विनम्र सूचना कि राजनीतिक दल राजनीति करने के लिए ही हैं। सवाल बस इतना है कि वह किसके पक्ष में की जा रही है।

बड़ी सी गाड़ी में हाथ हिलाते रोड शो के विजुअल्स मुझे हास्यास्पद लगते रहे हैं। संघर्ष भाव ग़ायब ही है लगभग विपक्ष की राजनीति से। मायावती चंद्रशेखर की आलोचना करती हैं और अपने कार्यकर्ताओं से सड़क पर न आने की अपील। ज़ाहिर है उनमें न तो माद्दा है लड़ने का न नैतिक साहस। अखिलेश अपने कार्यकर्ताओं की पिटाई के बावजूद महल में आराम फ़रमा रहे हैं। जल रहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश लेकिन चौधरी साहब के साहबजादे अजित सिंह चुनाव के पहले दिखना शायद अपनी हेठी समझते हैं। वाम लड़ रहा है अपनी पूरी ताक़त से। पूरी की पूरी कमेटीज़ गिरफ़्तार हैं। लेकिन उनके विजुअल कहाँ आते हैं मीडिया में! 

जानता हूँ कल वोट का टाइम आया तो कन्हैया भूमिहार बना दिया जाएगा। राहुल-प्रियंका कुछ और। इमरान प्रतापगढ़ी फ़र्ज़ी बना दिया जाएगा। जो आज मुस्लिम दलित पिछड़े के नाम पर जीतकर ख़ामोश बैठे हैं, उनसे कोई सवाल न होगा।

दिल्ली में बैठे कथित बुद्धिजीवी जातीय गोलबंदी के लिए जान लगा देंगे। होगा वह जब होगा। लेकिन आज जो लड़ रहे हैं वह इतिहास में दर्ज होगा, जो घरों में क़ैद बयानवीर हैं उनका कारनामा भी। 

कौन जाने दलित-पिछड़ी-अल्पसंख्यक जनता की स्मृति में भी दर्ज हो रहा हो सब।

लेख साभार – वरिष्ठ चिंतक और कश्मीरी नामा के लेखक अशोक कुमार पांडेय। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button