आलोक शर्मा के अभिनंदन समारोह में युवक ने लगाया महापौर मुर्दाबाद का नारा, समर्थकों ने जमकर पीटा

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – शुक्रवार को महापौर आलोक शर्मा का अभिनंदन समारोह शहर के मिंटो हॉल में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। लेकिन इसी दौरन कर्यक्रम के बीच में अचानक बवाल मच गया। बताया जा रहा है कि आलोक शर्मा के समर्थकों ने एक युवक की जमकर धुनाई कर दी।
जानकारी के मुताबिक, उस युवक ने महापौर मुर्दाबाद के नारे लगा दिए। जिसके बाद वहां मौजूद आलोक शर्मा के समर्थकों ने युवक की जमकर पिटाई कर डाली। हालांकि इस दौरान पुलिस भी बीच-बचाव करने पहुंची। लेकिन गुस्साए समर्थकों की पुलिस से भी झड़प हो गई। इस बीच बचाव में पुलिस का एक अधिकारी भी घायल हो गया।
वहीं, पुलिस ने बताया कि लोगों से बचाकर युवक को थाना ले आए हैं। पुलिस के अनुसार युवक ने कार्यक्रम में व्यवधान पैदा करने का प्रयास किया था।