Breaking News – भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी दे सकते हैं इस्तीफा

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है और वह कांग्रेस की मीटिंग में हिस्सा लेने सीएम हाउस पहुंचे हैं।
मध्यप्रदेश की सियासत में पल पल बदलाव देखने को मिल रहा है जहां कही गेंद भाजपा के पाले में पहुंचती नजर आती है तो कही कांग्रेस अपनी सत्ता की ताकत दिखाती है। सूत्रों के अनुसार मिली खबर के मुताबिक भाजपा के 13 विधायक कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से लगातर मध्यप्रदेश की सियासत गर्माती नजर आ रही है। जहां कहीं विधायकों के लापता होने की खबर आती है तो कही सरकार के अस्थिर होने की खबरे आती हैं।
एमपी में एक बार फिर गहराया सियासी संकट, डंग के इस्तीफे के बाद हरकत में आई सरकार सीएम हाऊस में कर रही बैठक
मध्यप्रदेश में जारी नाटकीय अंदाज का सियासी ड्रामा दिन व दिन बढ़ता जा रहा है । कांग्रेस की ओर से लगातार यह दावे किया जा रहा है कि उनकी सरकार सुरक्षित है लेकिन बीते दो दिन में लगातार कोई नई घटना घटित हो रही है।
इसमें ताजा उदाहरण मंदसौर विधायक हरदीप डंग के इस्तीफे का है जिसने सियासी गलियारों में खलबली मचा दी हैं जिसके बाद हरकत में आई सरकार बैठक को अंजाम दे रही है। जानकारी के अनुसार अभी सीएम हाउस में कांग्रेस की मंत्रणा चल रही है कि कैसे सरकार को स्थिर रखा जाए। इस बैठक में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और जीतू पटवारी मौजूद हैं।