Breaking News : जामिया हिंसा पर बोले केजरीवाल, ये दिल्ली में क्या हो रहा है?

नई दिल्ली : आयुषी जैन : दिल्ली के जामिया इलाके में हुई फायरिंग को लेकर राजनीति चरम पर है. एक ओर जहां विपक्षी दल मोदी सरकार और बीजेपी पर हमला कर रहे हैं तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह कठोर कार्रवाई की बात कह रहे हैं. इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनसे सवाल पूछा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दिल्ली में क्या हो रहा है. दिल्ली की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. कृपया दिल्ली की कानून व्यवस्था को सम्भालिए. दरअसल, जामिया फायरिंग पर अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि आज दिल्ली में गोली चलाने की घटना हुई है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी. इस पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.