मध्यप्रदेश :- कोरोना संक्रमण रोकने में लगे निजी चिकित्सा कर्मियों का भी होगा बीमा:-सीएम शिवराज
Bhopal Desk:Garima Srivastav
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chauhan)ने अब निजी चिकित्सा कर्मियों के हित में भी बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब निजी चिकित्सा कर्मियों का भी जो एक कोरोना वायरस महामारी के दौरान काम कर रहे हैं उनका बीमा किया जाएगा.
शिवराज सिंह चौहान ने आज 3 विशेष बैठक ली. जिसमें वित्त और सहकारिता विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. साथ ही साथ चिकित्सा कर्मियों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की.
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के मौजूदा स्थितियों की समीक्षा की.
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के चिरायु अस्पताल(Chirayu Hospital) में कोविड-19 को परास्त कर डिस्चार्ज हुए डॉक्टर सौरभ पुरोहित, डॉक्टर हिमांशु, नरेंद्र जायसवाल, रूबी खान, और डॉक्टर रंजना गुप्ता से फोन पर बात की. साथ ही 28 मरीजों के स्वस्थ होने पर बधाई दी.