महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलने राज भवन पहुंची कंगना रनौत, करेंगी बीएमसी की शिकायत

महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलने अपने घर से रवाना हुई कंगना रनौत, पहुंची राजभवन, करेंगी बीएमसी की शिकायत
मुंबई/गरिमा श्रीवास्तव:- कंगना रनौत आज राज्यपाल से मिलने वाली है जिसके लिए वह अभी अभी राज भवन पहुंच चुकी है. शादी अभी बताया जा रहा है कि कंगना बीएमसी की शिकायत राज्यपाल से करेंगी.
बीएमसी ने कंगना रनौत के मणिकर्णिका प्रोडक्शन हाउस को ध्वस्त कर दिया जिसके बाद कंगना लगातार ट्वीट के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार को घेर रही हैं. वही आज उधव ठाकरे में इशारे इशारे में कंगना पर बिना नाम लेते हुए निशाना साधा है उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र की लगातार बदनामी की जा रही है. हम चुप हैं तो इसे हमारी कमजोरी ना समझें.
इसके साथ ही संजय राउत ने अक्षय कुमार पर हमला बोला है उन्होंने कहा है कि जिस जगह पर आकर फिल्मी दुनिया वाले पैसे कमाते हैं उस जगह को किसी ने पीओके कह दिया तो सभी गर्दन झुकाए चुप्पी साध बैठे हैं.
संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस ने मुंबई को पाकिस्तान का हाउस से भारतीय जनता पार्टी समर्थन दे रही है यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.