"वे आपके बहन बेटियों के साथ रेप करेंगे" :- भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने दिया विवादित बयान

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- दिल्ली (Delhi)के शाहीनबाग(Shaheenbagh) को लेकर पूरे देश में बयानबाज़ी चल रही है। भाजपा नेता लगातार शाहीनबाग को लेकर बयानबाज़ी कर रहे हैं। वहीं पश्चिमीं दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा(Pravesh Verma) का विवादित बयान सामने आया है। जिसपर विपक्ष ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है।
प्रवेश वर्मा ने अपने बयान में कहा “कि शाहीनबाग में लाखों लोग इक्क्ठा होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली की जनता को आंखें खोलकर सभी चीज़ें देखनी और समझनी पड़ेगी। तभी फैसला लिया जाना उचित है। ये लोग आपके घर में घुस कर आपकी बहनों और बेटियों के साथ बलात्कार करेंगे।
आज वक़्त है तो सब सोच समझकर फैसला लीजिये कल मोदी और शाह जी आपको बचने नहीं आएंगे।”
उनके इस बयान पर विपक्ष ने बखेड़ा खड़ा कर दिया है।
साथ ही साथ प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं अपना बयान वापस नहीं लूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि “अगर बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो घंटे भर में शाहीनबाग खाली करा देगी।”
उन्होंने कहा मैं अपना बयान वापस नहीं लूंगा मैंने जो भी कहा है सही कहा है।
इस बयान के बाद विपक्ष ने उनसे माफ़ी की मांग की है।