सभी खबरें

जेलों में बढ़ीं आपराधिक घटनाओं पर मंथन, जेलों की व्यवस्था सुधारने के तहत पहल

जेलों में गैंगवार और अन्य प्रकार की आपराधिक गतिविधियां बढ़ने से बना असुरक्षित माहौल

  • ग्रह मंत्रालय ने जताई चिंता
  • 'जेलों में आपराधिक गतिविधियां और कट्टरता' के विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन
  • अनुभवी पुलिस अफसरों की मौजूदगी में जेलों की व्यवस्था सुधारने पर किया जाएगा मंथन

जेलों में गैंगवार और अन्य प्रकार की आपराधिक गतिविधियां बढ़ने से असुरक्षित माहौल पैदा हो गया है | जिसके तहत, गृह मंत्रालय को चिंता जाहिर कर दी है | इसके तहत, गृह मंत्रालय के निर्देशन में पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो की तरफ से 'जेलों में आपराधिक गतिविधियां और कट्टरता' के विषय पर गुरुवार से दो दिन का राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया है |

जेलों में अपराध की बात करें तो पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश की बागपत जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गई | इसके अलावा, कई अन्य जेलों से भी तमाम हिंसक घटनाएं सामने आई हैं | ऐसी स्थिति को लेकर जेलों का माहौल सुधारने के तहत, गृह मंत्रालय की यह पहल काफी अहम है | जिसमें अनुभवी पुलिस अफसरों की मौजूदगी में जेलों की व्यवस्था सुधारने पर मंथन किया जाएगा |

शुक्रवार तक चलने वाले इस सेमिनार में बोलते हुए गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी का कहना है कि जेल की व्‍यवस्‍था ऐसी हो, जिससे कि कारावास प्रक्रिया में अधिक कष्‍ट न हो | वहीं, पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो की तरफ से आयोजित इस सेमिनार के दौरान, गृह मंत्रालय, सीएपीएफ और राज्‍य पुलिस के सेवारत और रिटायर्ड अफसरों, शिक्षाविदों, सिविल सोसायटी संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं |

गृह राज्य मंत्री रेड्डी ने जेल के सिस्टम को बेहतर बनाने के तहत एक सचेत नीति के निर्माण के लिए जोर दिया है | उन्‍होंने कहा कि आजादी के बाद से ही देश में जेल प्रशासन विभिन्‍न मंचों पर गहन विचार-विमर्श का विषय रहा है | यहां तक कि देश के उच्‍चतम न्‍यायालय ने भी जेलों की स्थितियों पर अपनी चिंता व्यक्त की है |

#HomeMinistry #Seminar #News #BJP #AmitShah #KishanReddy #Congress #CPF #CivilSocietyGroup #PMModi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button