सभी खबरें
एक बार फिर फौजी बनना चाहते हैं किंग खान

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग की शुरुआत दूरदर्शन चैनल में प्रसारित सीरियल फौजी में एक फौजी का किरदार निभा कर किया था.“आर्मी” ” मैं हूँ ना “और “जब तक है जान में” भी वे फौजी के किरदार में नजर आये थे . रियलिटी शो “डांस प्लस5” के दौरान शाहरुख खान ने एक बार फिर से फौजी के किरदार को निभाना की बात कही है. दरअसल शाहरुख खान एक कंटेंस्टेंट की परफॉर्मेंस से खुश नजर आए.फौजी कंटेस्टेंट भीम ने “एक विलन' के पॉपुलर सॉन्ग “बंजारे को घर' पर परफॉर्म किया। उसे देखकर इतना खुश हुए कि उन्होंने फिर से ऑन स्क्रीन फौजी बनने का मन बना लिया।