सभी खबरें
सिहोरा: कृषि उपज मंडी में पिछले दो माह से नहीं हो सकी सरकारी धान की ख़रीदी, किसानों पर छाया संकट
जबलपुर – मध्यप्रदेश के जबलपुर अंतर्गत तहसील सिहोरा में कृषि उपज मंडी में पिछले क़रीब दो माह से सरकारी धान ख़रीदी नहीं हो सकी हैं। शासन की धान ख़रीदी तिथि 25 नवंबर से बढ़कर 2 दिसंबर हो जाने से किसानों में निराशा देखने को मिल रही हैं। बता दे की इस वर्ष सरकार ने धान ख़रीदी में 1835/- पर क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया हैं।
लेकिन कृषि उपज मंडी में किसानों को इसका सही दाम नहीं मिल रहा हैं। धान को लगभग दो माह से भी ज़्यादा हो चुके हैं फिर भी सरकारी ख़रीदी शुरू नहीं। जिसके कारण ये किसान इन धान को औन पौन दाम में बेचने को मजबूर हैं।
गौरतलब है कि इस साल बारिश का दौर लंबे समय तक चला। जिसके कारण कटाई का काम देरी से शुरू हुआ। इसके बावजूद कृषि उपज मंडी में 19 सितंबर से धान की आवक शुरू हो गई।