बिना "कागज़" चुनाव लड़ के दिखाओ दिग्विजय, संबित पात्रा ने खींची सिंह की टांग

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ी हुई हैं। जहां कांग्रेस इस कानून का विरोध कर रही है तो वही बीजेपी इसका समर्थन कर रहीं हैं।
बता दे कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह लगातार बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरे हुए हैं। वो लगातार ट्वीट करके बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। हालही में उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा की – “हम कागज नहीं दिखाएंगे”
चुनाव हारने के डर से @INCIndia ने दिल्ली में दिया walkover?
“कागज़ नहीं दिखाएँगे” तो दिल्ली में कोंग्रेस के candidates Nomination कैसे भरेंगे?
Election Commission आप बिना कागज़ के भी नामांकन लेते है क्या? https://t.co/8yuU28roTi— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 21, 2020
दिग्विजय सिंह के ट्वीट करने के बाद ही बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसका पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए दिग्विजय सिंह पर तंज कसा और लिखा की – चुनाव हारने के डर से कांग्रेस ने दिल्ली में दिया walkover? “कागज़ नहीं दिखाएँगे” तो दिल्ली में कोंग्रेस के candidates Nomination कैसे भरेंगे? Election Commission आप बिना कागज़ के भी नामांकन लेते है क्या?