लटेरी सिरोंज : नगर लटेरी में दिया जाएगा स्वच्छता का संदेश

लटेरी सिरोंज : कमलेश जाटव : मध्य प्रदेश शासन के मंशा अनुरूप स्वच्छता का संदेश देने के लिए प्रत्येक नगर परिषद में स्वच्छता सवारी के नाम स्क्रीन लगी हुई गाड़ियां प्रत्येक वार्ड मोहल्ले चौराहा एवं स्कूल कॉलेज मैं प्रदर्शन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
नगर में आज तहसील प्रांगण प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अनुविभागीय अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने स्वच्छता सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर नगर में भ्रमण के लिए रवाना किया।
स्वच्छता की शासन की पहल का उद्देश्य नगर को स्वच्छ तथा हरा भरा रखा जाना है. जिसमें गीला कचरा नीला डिब्बा में एवं सूखा कचरा हरा डिब्बा में डालने के लिए घरेलू महिलाओं को जागरूक करना है.
जिसकी जानकारी इस स्वच्छता वाहन के द्वारा प्रदत्त की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह, तहसीलदार अजय शर्मा, नायब तहसीलदार दोजी राम अहिरवार, सीएमओ पी.एस.खरे नगर परिषद एवं तहसील का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा.