सभी खबरें
मारपीट के दोषी भाजपा विधायक का मामला पहुँचा सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर
- पवई से विधायक है प्रहलाद लोधी
- विशेष अदालत के फैसले पर हाई कोर्ट ने लगाया था स्टे
मध्य प्रदेश के पवई विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रहलाद लोधी का केस सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया है. कांग्रेस सरकार ने विधायक को हाई कोर्ट से मिले स्टे के खिलाफ याचिका दायर की है. जिस पर विधायक लोधी ने भी सुप्रीम कोर्ट में केविएट दाखिल की है.
कांग्रेस ने अपनी याचिका में हाई कोर्ट के स्टे आर्डर को निरस्त करने की बात कही है. स्पेशल कोर्ट के निर्णय को बनाये रखने की मांग की है. जिसमे विधायक प्रहलाद लोधी को दो साल की सजा मिली है. गौरतलब है अपनी विधानसभा सदस्यता की बहाली की राह ताक रहे लोधी ने राजयपाल से मिलकर न्याय की मांग भी की है.