सभी खबरें
ड्राइविंग के लिए मुंबई सबसे खराब, और क्या कहती है ड्राइविंग सिटीज इंडेक्स की रिपोर्ट?

- मुंबई 100वें पायदान पर
- कोलकाता 98वें पायदान पर
साल 2019 की ड्राइविंग सिटीज इंडेक्स रिपोर्ट जारी हो गई है. जिसमे मुंबई शहर को सबसे निचले पायदान पर रखा गया है. इस इंडेक्स को प्रत्येक वर्ष मिस्टर ऑटो द्वारा जारी किया जाता है.
मिस्टर ऑटो की इस रिपोर्ट में 100 शहरों की ड्राइविंग को इंफ्रास्ट्रक्चर, सेफ्टी और कीमत के आधार पर परखा जाता है. रिपोर्ट महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को 100वें पायदान पर रखा गया है. तो वहीं वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता को 98वें पायदान पर जगह मिली है. रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के अन्य शहर जहां पर ड्राइविंग की स्थिति खराब है उनमे कराची, उलानबटोर, मंगोलिया और नाइजीरिया आदि शहरों के नाम शामिल है.