MP में शुरू हुई महाभारत – शिवराज "शकुनि मामा" तो कमलनाथ बने श्री कृष्ण – PC शर्मा

मध्यप्रदेश में शुरू हुई महाभारत
शिवराज शकुनि मामा तो कमलनाथ बनें श्री कृष्ण – पीसी शर्मा
राजगढ़ में सीएए के समर्थन में निकली रैली के वायरल वीडियो से सुर्खियों में आई वहां की कलेक्टर निधि निवेदिता और डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा पर छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां प्रदेश महिला कांग्रेस ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया है वहीं विपक्ष ने उन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करनें की मांग की है।
पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव के बयान पर मंत्री पीसी शर्मा का बयान आया है। उन्होनें महिला अधिकारियों पर की गई कार्रवाई का विरोध किया है और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
शर्मा ने शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि शकुनि मामा की मौजूदगी में दुर्योंधन के इशारे पर दशानन नें शब्दों के माध्यम से चीरहरण किया है। लेकिन महिलाओं की रक्षा के लिए कृष्ण के रूप में कमलनाथ सदैव उनके पीछे खड़े रहेंगे।
गौरतलब है कि बद्रीलाल यादव के आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस ने इसका जमकर विरोध किया। प्रदेश महिला कांग्रेस ने बद्रीलाल यादव का पुतला भी फूंका था।