अब सज्जन सिंह को मां बाप ही ऐसे मिले है तो कोई क्या कर सकता है? वे बेचारे कृपा के पात्र है – कैलाश विजयवर्गीय
मध्यप्रदेश/इंदौर – भाजपा के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय से कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा पर हमला बोलते हुए कहा कि संस्कारों की कमी के कारण इस तरह के बयान आते हैं। अब संस्कार ही अगर उनके माता पिता ने उन्हें नहीं दिए तो वे बेचारे कृपा के पात्र हैं, उनके ऊपर दया करनी चाहिए। अब उनको माँ बाप ही ऐसे मिले हैं तो कोई क्या कर सकता है? अच्छे माँ बाप हो तो अच्छे संस्कार मिलते हैं।
कैलाश विजयवर्गीय ने क्यों बोला ऐसा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने लड़कियों को लेकर विवादित बयान दिया था। सज्जन सिंह ने कहा था कि डॉक्टरों के अनुसार जब लड़कियां 15 साल में प्रजनन लायक हो जाती हैं तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत हैं। जब पहले से ही शादी की उम्र 18 साल तय है तो 18 साल ही क्यों न रहने दिया जाए?
दरअसल, हालही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि देश में बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने के लिए समाज में बहस होनी चाहिए। मैं इसे बहस का विषय बनाना चाहता हूं। प्रदेश सोचे, देश सोचे, ताकि इस पर कोई फैसला किया जा सके। सीएम शिवराज के इसी बयान को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ये विवादित बयान दिया।
हालांकि, बाद में सज्जन सिंह वर्मा ने इस मामले में सफाई भी पेश की। उन्होंने कहा कि गलती से मुंह से मातृत्व की जगह प्रजनन शब्द निकला, जिसका मुझे खेद हैं। लेकिन में अपनी बात पर अब भी कायम हूँ।
बहरहाल इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासत का दौर चल पड़ा हैं। भाजपा के तमाम बड़े नेता पूर्व मंत्री को उनके इस बयान पर घेरे हुए हैं।