यह खबर बेहद दुखद और निंदनीय है, शिवराज जी ऐसे हो कार्यवाही – ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्यप्रदेश/इंदौर – इंदौर के टाटपट्टी बाखल में कोरोना संक्रमण की स्क्रीनिंग करने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर हमले का वीडियो तेज़ी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। डॉक्टरों पर हुए इस हमले की हर कोई निंदा कर रहा हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से लेकर कई दिग्गज नेता इस हमले की आलोचना कर चुके हैं। इसी कड़ी में अब वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया हैं।
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए इस हमले की निंदा की साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा- “इंदौर में कोरोना की जांच के लिए गए डॉक्टरों के दल पर पथराव की खबर दुखद एवं निंदनीय हैं। हमारे देश और प्रदेश के सभी डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना, परिवार से दूर रहकर नागरिकों की देखभाल और सेवा में लगे हुए हैं। उनके साथ इस तरह की घटना अक्षम्य हैं।
जबकि उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा की – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से मेरा अनुरोध है कि मानव सेवा के कार्य में लगे ऐसे सभी डॉक्टर्स अन्य सहयोगियों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जाए। साथ समाज और मानवता से खिलवाड़ करने वाले दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाए।
गौरतलब है कि डॉक्टरों की टीम पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी समेत 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं, मामले में कलेक्टर ने सख्त एक्शन लेने की बात कही। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कड़ा रुख अपनाया हैं।