MP: सदन में हंगामा करने वाले विधायकों पर अब होगी सख्ती, मिलेगी यह कड़ी सज़ा

भोपाल/खाईद जौहर – मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने वाले माननीयों पर अब सख्ती की तैयारी की जा हैं। कार्यवाही के बीच हंगामा या शोर-शराबे करने वाले विधायकों को अब सजा देने की तैयारी हो चुकी हैं। जिसके तहत हंगामा करने वाले विधायकों के वेतन-भत्ता को रोक। दरअसल कई बार हंगामे के कारण दन में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा ही नहीं हो पाती, जबकि कई बार बैठकें समय से पहले ही खत्म हो जाती हैं। इसके अलावा कई बार इन्हीं हंगामों के बीच सदन की कार्यवाही को रद्द भी करना पड़ जाता हैं। इसी को देखते हुए अब हंगामा रोकने की कवायद की जा रही हैं।
ऐसे में अब जो भी विधायक विधानसभा की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने का काम करेगा तो उसका वेतन-भत्ता रोक लिया जाएगा।
गौरतलब है कि विधायकों के वेतन भत्ते एक लाख रुपए से अधिक हैं। जबकि सत्र के दौरान भी विधायकों को 1500 रुपए प्रतिदिन अलग से वेतन भत्ता भी मिलता हैं। वहीं विधानसभा की कार्यवाही में प्रतिदिन 40 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आता हैं। ऐसे में महत्वपूर्ण मुद्दों पर सदन में हंगामा होने पर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाती हैं। बता दे की विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने वचन पत्र में आमजनों से वादा किया था कि सदन में हंगामा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। सदन में हंगामा हुआ तो विधायकों को उस दिन का भत्ता नहीं मिलेगा।