ये सिर्फ़ एक ट्वीट नहीं है, ये कड़ी "चेतावनी" है, सुन लो, अब किसी को नहीं छोडूंगा – शिवराज सिंह
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना का कहर लगातार बना हुआ हैं। यहां आए दिन कोरोना के पॉजिटिव केस पाए जा रहे हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार इन हालातों पर नज़र बनाई हुई हैं। लेकिन कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे डॉक्टर, पुलिस व अन्य अमले को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा हैं।
हालही में इंदौर के टाटपट्टी बाखल में कोरोना संक्रमण की स्क्रीनिंग करने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर पथराव हुआ। जिसका वीडियो तेज़ी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। डॉक्टरों पर हुए इस हमले की हर कोई निंदा कर रहा हैं।
वहीं, अब इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी कड़ा रुख अपना लिया हैं।
सीएम ने भोपाल से एक वीडियो जारी कर कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना इंदौर में हुई है, उस घटना में शामिल सभी अराजक तत्वों को किसी भी कीमत में नहीं छोड़ा जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर में कोरोना से लड़कर लोगो की जान बचाने में लगे डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, नगरीय निकाय में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा सरकार करेगी। वहीं, एक ट्वीट कर उन्होंने कहा ये सिर्फ़ एक ट्वीट नहीं है। ये कड़ी चेतावनी है… मानवाधिकार सिर्फ़ मानवों के लिए होते हैं।