सभी खबरें
झाबुआ उपचुनाव : आज ही बीजेपी ने किया झाबुआ का टिकट घोषित ,फिर आया डामोर का इस्तीफ़ा |

झाबुआ उपचुनाव : आज ही बीजेपी ने किया झाबुआ का टिकट घोषित ,फिर आया डामोर का इस्तीफ़ा |
भोपाल : मध्यप्रदेश के उपचुनाव 21 अक्टूबर को होने जा रहे जिसके नतीजें जल्द 24 अक्टूबर को प्राप्त हो जायेंगे
प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियाँ फूँक -फूँक कर क़दम बढ़ा रही हैं ,जहाँ कांग्रेस ने झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को खड़ा किया हैं।,
- वहीं भाजपा ने आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र झाबुआ के लिए अपनी रणनीति बनाई हैं ,जिसमे वे ठीक कांग्रेस की तर्ज पर कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया के ख़िलाफ़ बीजेपी के भानु भूरिया को चुनावी मैदान में उतारा हैं ,आज इसकी आधिकारिक मुहर भी लग गई हैं |
- जैसे ही टिकट की घोषणा भाजपा के द्वारा होती हैं ,वैसे ही झाबुआ से एक बड़ी खबर सामने आई की भाजपा में 20 साल से कार्य करने वाले और बीजेपी के अनुसूचित जनजाति के पूर्व प्रदेश महामंत्री कल्याण सिंह डामोर ने इस्तीफ़ा दे दिया हैं ,हालंकि बीजेपी द्वारा अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है |
- अब देखना होगा की भाजपा के प्रदेश आलाक़मान इसमे क्या निर्णय लेते हैं ,अपने नेता को मनाने की कोशिश में जुटी रहेंगी या बीजेपी अपनी चुनावी रणनीति बनाएंगी ?
- बहरहाल झाबुआ उपचुनाव (Jhabua Assembly bye-election) को लेकर कांग्रेस और भाजपा भले ही अपने-अपने तरीके से दावे करती दिखाई दे रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि इस सीट पर जीत को लेकर दोनों ही पार्टियों की साख दांव पर है. कांग्रेस पार्टी जहां राज्य में अपने नौ महीने के कार्यकाल में लिए गए फैसलों को उपचुनाव में भुनाने का काम करेगी. वहीं बीजेपी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पुराने और आजमाए हुए फॉर्मूले यानी पीएम नरेंद्र मोदी के नाम का सहारा लेकर चुनावी जंग जीतने की कोशिश करेगी.