जबलपुर :25 लाख का बिल पास करने के लिए माँगी रिश्वत ,तो उद्यानिकी विभाग के संयुक्त संचालक को लोकयुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा
जबलपुर :25 लाख का बिल पास करने के लिए माँगी रिश्वत ,तो उद्यानिकी विभाग के संयुक्त संचालक को लोकयुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा
जबलपुर। madhypradesh लोकायुक्त विभाग ने आज उद्यानिकी विभाग (Horticulture department) के संयुक्त संचालक को सरकारी बंगले में 1 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा हैं। वहीं संयुक्त संचालक 25 लाख रूपए के बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की ,जिसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त जबलपुर में की थी।
दरअसल लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के अनुसार मजीठा भेड़ाघाट स्थित पौधों की एक नर्सरी के संचालक ने शिकायत की ,उस व्यक्ति के उद्यानिकी विभाग में 25 लाख रुपए के बिल लंबित थे, जिन्हें पास करने के एवज में संयुक्त संचालक आरबी राजोरिया सवा लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था ,फिर वही दोनों की बात 1 लाख में तय हुई |
आज शिकायतकर्ता फिर वहीं रिश्वत की रकम लेकर संयुक्त संचालक के अधारताल स्थित बंगले पर जा पहुंचा। जैसे ही संयुक्त संचालक ने रिश्वत की रकम हाँथ में ली ,वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
बताया जा रहा है कि अब संयुक्त संचालक के आवास के साथ ग्वालियर स्थित मकान में भी लोकायुक्त टीम ने दबिश दी है ।