Bihar : बुर्का पहनकर आयीं तो देना होगा , 250 रूपये ज़ुर्माना

Bihar News Gautam : पटना स्थित जेडी वीमेंस कॉलेज(JD Womens) प्रशासन ने अपने छात्राओं को एक तुग़लकी फरमान सुनाया है। उन्होंने अपने छात्राओं के लिए एक निर्देश ज़ारी किया है , जिसके अनुसार सभी छात्रों को सिर्फ शनिवार को छोड़कर हर दिन निर्धारित ड्रेस कोड में ही कॉलेज आना होगा। यहाँ तक की छात्रायें कॉलेज में 'बुर्का' भी पहन कर नहीं आ सकती है। अगर इन नियमो का किसी ने उल्लंघन किया तो उसे 250 रूपये जुर्माने के तौर पर देना पड़ेगा।
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाला जेडी विमेंस कॉलेज पटना के बड़े एवं अच्छे कॉलेज में शुमार है। सिर्फ लड़कियों के लिए चलने वाला यह कॉलेज का अपना पुराना इतिहास रहा है।यह कॉलेज वर्ष 1971 में चालु हुआ था और करीब 5000 छात्राएं इसके विभिन्न विभागों से शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। अब इस तरह के नियमो से यहाँ के छात्राओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह आपको आने वाले समाय में देखने को मिलेगा।
पहले भी हो चुका है विवाद
इससे पहले भी जेडी विमेंस कॉलेज में भारी विवाद हो चूका है। प्रशासन इसे को-एड करना चाहती थी पर लोगों के विरोध के बाद इस फैसले को स्थगित कर दिया गया।