बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की 5 सीटों पर मतदान जारी
बिहार उपचुनाव के मद्देनजर लोकसभा की 1 और विधानसभा की 5 सीटों पर मतदान
जैसे की बिहार में लोकसभा की एक सीट समस्तीपुर और विधानसभा की पांच सीटों किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर के लिए आज सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है | इसके तहत, उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी बैजूनाथ कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान कराने के तहत सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है |
इन सभी सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 32,27,282 बताई जा रही है | जिनमें 15,26,867 महिला मतदाता, 4,113 सर्विस इलेक्टर्स और 82 तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हुए हैं | इनके लिए 3,258 मतदान केंद्रों निर्धारित कर 3,258 बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट की व्यवस्था की लागू की गई है |
इन सभी सीटों पर कुल 51 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं | जिनमें 6 महिला प्रत्याशी शामिल हैं, चुनावी मैदान में डटे हुए कुल 51 प्रत्याशियों में जदयू और राजद के 4-4, भाकपा के 3, कांग्रेस के 2, भाजपा और लोजपा के 1-1, 12 अन्य दलों और 24 निदर्लीय प्रत्याशी शामिल हुए हैं |
वहीं, समस्तीपुर लोकसभा सीट लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान का हाल ही में निधन होने की वजह से खाली हो गई थी व किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, नाथनगर और बेलहर विधानसभा सीट यहां के विधायकों के लोकसभा के तहत निर्वाचित होने पर रिक्त की गई थीं |