बिग बॉस: क्या रश्मि-देवोलीना की फ्रेंडशिप में आने वाली है दरार?

बिग बॉस: क्या रश्मि-देवोलीना की फ्रेंडशिप में आने वाली है दरार?
बिग बॉस 13 में वीकेंड का वार एपिसोड हर बार की तरह इस बार धमाकेदार रहा,सलमान खान ने हर बार की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई, तो वहीं दूसरी और घरवालों से मजेदार टास्क भी करवाए गए.
क्या हुआ रश्मि-देवो के बीच में
वहीं, इस बार वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स के करीबी लोगों के साथ वीजे-एक्टर रणविजय सिंह भी दिखाई दिए. रणविजय ने बिग बॉस के घर में जाकर कंटेस्टेंट्स को एक मजेदार टास्क दिया. इस टास्क का नाम बीबी स्टार्स था. टास्क में एक वॉल पर सभी घरवालों के फोटो लगाए गए थे. कंटेस्टेंट्स को ऐसे कंटेस्टेंट्स के फोटो को वॉल पर से हटाकर फाड़ना था, जो उनके हिसाब से सितारा वॉल पर रहने के काबिल नहीं हैं.
फैन्स को हैरानी तब हुई जब इस टास्क में रश्मि देसाई की बेस्ट फ्रेंड देवोलीना और हिंदुस्तानी भाऊ ने रश्मि को बीबी स्टार वॉल पर रहने लायक नहीं समझा और उनकी फोटो वहां से हटाने का फैसला लिया. लेकिन बाद में माहिरा शर्मा का फोटो हटाया गया. बता दें कि इस टास्क के बाद अब शो में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या असीम और सिद्धार्थ की तरह रश्मि और देवोलीना की दोस्ती में भी दरार देखने को मिलेगी या फिर दोनों के बीच का रिश्ता बरकरार रहेगा.