संस्कारधानी के युवको की टीम ने ग़रीब बच्चों को खाना ख़िलाकर मनाया नया साल ,कई सालों से निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं पराग भैया

संस्कारधानी के युवको की टीम ने ग़रीब बच्चों को खाना ख़िलाकर मनाया नया साल ,कई सालों से निःशुल्क शिक्षा दे रहे हैं पराग भैया
- आज हमारे समाज में ऐसे कई बच्चे हैं जिन्हें ना तो अच्छी शिक्षा मिल पाती हैं ना ही खाने को अच्छा खाना
- लेकिन समाज में कुछ ऐसी भी युवा हैं जो उनको शिक्षा के साथ ऐसी मूल सुविधा उपलब्ध कराने में मदद करते हैं,
- ऐसे ही ख़बर हमे मिली जबलपुर से जहाँ पिछले कई सालों से जबलपुर के पराग भैया झुग्गियों के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा देते हैं
- जी हाँ ! पराग भैया जिनको जबलपुर में कोई परिचय की ज़रूरत नहीं हैं लेकिन उनका यह सामाजिक काम उनके व्यक्तित्व को औऱ भी बड़ा बना देता हैं
ऐसे ही ख़बर हमे मिली जबलपुर में जहाँ पिछले कई सालों से जबलपुर के पराग भैया बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं ,
हम सभी जानते हैं कि हम सभी अपने जीवन के लक्ष्यों औऱ दैनिक जीवन में उलझे हुए हैं लेकिन इन सभी के वाबजूद यदि हमारी सोच समाज के लिए अच्छी हैं और अपनी सोच से समाज को बदलने का जिम्मा हम सभी ले तो ऐसी समाजिक कार्यों से हमारे समाज का कितना कल्याण हो सकेगा ये युवाओ की सोच औऱ इसी के साथ आगे बढ़ रहे हैं |
वहीँ बच्चों को खाना ख़िलकर नए संकल्पो के साथ बढ़ने वाले युवाओ नए साल में समाज को एक नई सोच प्रदान कर रहे हैं
युवको ने साथ मिलकर ग्वारीघाट जाकर बच्चो के साथ मनाया नया साल
इस दौरान बच्चो को खाने का सामान दिया
इस मौके पर बच्चो ने भी जमकर मस्ती की ,इन्हीं बच्चों के साथ अपनी खुशी ढूढ़ने वाले
युवक ऋत्विक दिवाकर , यश जैन, अपूर्व केशरवानी एवम बच्चो को शिक्षित करने वाले उनके गुरु श्री पराग दीवान के साथ मिलकर बच्चो को नए साल की बधाई दी |
आपकी इस नेक समाजिक सोच का समाज की तरफ़ से “द लोकनीति टीम ” का सलाम