सभी खबरें
स्ट्रीट डांसर में सुनाई देगा हिट गीत इल्लीगल वेपन का हिंदी वर्जन
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी में एक पंजाबी गाने का रीमेक शामिल किया गया है. गाने का नाम इलीगल वेपन 2.0 है. जो इसी नाम के पंजाबी गाने का हिंदी वर्जन है. जिसे जैसमिन सैंडल्स और गैरी संधू ने गाया है. गाने का पंजाबी वर्जन खूब हिट हुआ था.
फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है. तो वहीं भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार और कृष्ण कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
फिल्म में वरुण धवन श्रद्धा कपूर के अलावा प्रभु देवा और नोरा फतेही भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी. यह एबीसीडी 2 का सीक्वल है.
गौरतलब है कि यूट्यूब पर गाने को अभी तक साढ़े चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.