बड़ा फैसला, आज Indore नहीं होगा "Lock", खुली रहेंगी ये दुकानें
मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश के इंदौर में लॉक डाउन (Lock down) और अनलॉक (Unlock) को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच एक बड़ी खबर सामने आई हैं। दरअसल, इंदौर में रविवार को अनलॉक करने पर भारी बवाल मचा हुआ था। रक्षाबंधन को देखते हुए लगातार बाज़ार खोलने की मांग की जा रही थी।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj) से इसको लेकर सवाल पूछा था।
लेकिन अब इस मांग को लेकर बड़ा फैसला किया गया हैं। बता दे कि आज के दिन राखी की, पूजा की और मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी। इस बारे में सांसद शंकर लालवानी ने खुद जानकारी दी हैं।
सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री शिवराज (CM Shivraj) से इस विषय पर बात करी थी, बाद में सीएम शिवराज ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में निर्णय लेने के लिए कहा।
इसके बाद शहर के जनप्रतिधियों से चर्चा और क्राइसिस कमेटी में ये सहमति बनी है कि रविवार को राखी, मिठाई और पूजा सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी।