सभी खबरें

कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार

 सीधी से द लोकनीति के लिए गौरव सिंह की रिपोर्ट 

सीधी: शहर के हनुमान मंदिर के पास रहने वाले रामसुमिरन गुप्ता के घर के सामने खड़े वाहन की चोरी करने वाले आरोपियों को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर ,चोरी का वाहन जब्त कर लिया गया है। 
उल्लेखनीय है कि शहर के हनुमान मंदिर के पास रहने वाले रामसुमिरन गुप्ता की के वाहन क्रमांक एमपी-53 एलए 0199 को शुक्रवार की रात मोहल्ले के रहने वाले सैफ खान पिता दिलावर खान 19 वर्ष एवं उमेश उर्फ रामू ङ्क्षसह पिता गुरूशरण ङ्क्षसह 36 साल निवासी सुकवारी थाना जमोड़ी द्वारा चोरी कर लिया गया था। घटना की शिकायत पीडि़त द्वारा सिटी कोतवाली में की गई थी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की, पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीम बनाकर पतासाजी शुरू की और 15 फरवरी को कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को बरमबाबा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ये दोनो आरोपी बरमबाबा ढाबे में बैठकर चोरी के वाहन को बेंचने की योजना बना रहे थे। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि पुलिस की गस्ती के कारण टाटा मैजिक को गोरियरा बांध के पास छिपा दिया था, मौका मिलने पर वाहन को बेंच देते । आरोपियों के बताए स्थान पर पुलिस गई तो वाहन खड़ा मिला जिसे पुलिस ने  अपने कब्जे में ले लिया है , वहीं घटना में प्रयुक्त बाईक क्रमांक एमपी-53 एमडी 0459 को जब्त कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button