OBC महासभा का बड़ा ऐलान, 21 मई को बंद कराया जाएगा MP, करेंगे आंदोलन

भोपाल : मध्यप्रदेश में OBC आरक्षण का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। OBC को लेकर जमकर सियासत तो हो रही है, इसी बीच अब OBC महासभा भी मैदान में आ गई है और मोर्चा खोल दिया है।
दरअसल, शुक्रवार को ग्वालियर में OBC महासभा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें महासभा के राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में 21 मई को MP बंद कराने का फैसला किया गया है। OBC ने 21 मई को MP बंद कराने के साथ बड़ा आंदोलन करने का एलान कर दिया है।
बैठक में शामिल मध्यप्रदेश OBC महासभा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह लौधी ने कहा प्रदेश में OBC वोटर 50 फीसदी से ज्यादा हैं। इसके बावजूद आरक्षण देने में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने OBC वर्ग के साथ कुठाराघात किया है।
गौरतलब है कि बिना OBC आरक्षण के निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है। BJP कांग्रेस ने एक दूसरे पर OBC आरक्षण का मसला उलझाने का आरोप लगा रही है।