सभी खबरें

BANK HOLIDAYS: मई में बैंकों की 10 दिन तक रहेगी छुट्टी, जानिए कब से कब तक ?

BANK HOLIDAYS: मई में बैंकों की 10 दिन तक रहेगी छुट्टी, जानिए कब से कब तक ?

सिर्फ प्रदेश ही नही बल्कि देश भर के लिए RBI ने मई के महीने में छुट्टियों के निर्देश जारी कर दिए है क्योंकि देशभर में COVID-19 को लेकर स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसकी वजह से RBI को ये कदम उठाना पड़ रहा है। इसी बीच आरबीआई द्वारा मई माह में होने वाले बैंक हॉलिडेज़ की लिस्ट जारी की गई है। जिस हिसाब से इस महीने में एमपी में कुल 10 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।

कब से कब तक रहेंगी छुट्टियां

इन अवकाशों में ईद, बुद्धपूर्णिमा, मजदूर दिवस जैसे अवकाश शामिल हैं। इन 10 छुट्टियों में सिर्फ उन्ही छुट्टियों का जिक्र किया गया है, जिनका संबंध मध्य प्रदेश से है।अगर बैंक से जुड़ा कोई कार्य बाकि है तो, उसे समय पर पूरा कर लीजिए। ताकि, अवकाश के दिनों में कोई बड़ी परेशानी न हो।

बैंकों की छुट्टियां

1 मजदूर दिवस

3 रविवार अवकाश

8 रवींद्रनाथ टैगोर जयंती

9 दूसरा शनिवार

10 रविवार अवकाश

17 रविवार अवकाश

23 चौथा शनिवार

24 रविवार अवकाश

25 ईद-उल-फित्र

31 रविवार अवकाश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button