भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान हुई मौत पर मुस्लिम धर्म गुरु ने जताया दुःख
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार तड़के 4 बजे सुबह ,गणेश विसर्जन के दौरान लगभग 11 लोगों की डूबने से मौत हो गई थीं ।
इस घटना पर मुस्लिम धर्म गुरु और भोपाल शहर के काज़ी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने अपना दुख व्यक्त किया है।
मुस्लिम धर्म गुरु ने कहा कि, 'सुबह तीन बजे गणेज जी के विसर्जन के अवसर पर जवान लड़कों की मौत पर मुझे बेहद ही अफसोस है। मैं इस गम की घड़ी में मृत्कों के परिवार के साथ हूं। किसी एक जवान के ऐसी घटना में गुज़रने से पूरी इंसानियत और मुल्क का नुकसान होता है।
मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ से गुजारिश करता हूं कि आगे से ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए सख्त इंतेजाम किए जावें ।'
दरअसल राजधानी भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। विसर्जन के लिए गए लोगों से भरी नाव पलट गई है, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि नाव में कुल 18 लोग सवार थे. सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. घटना भोपाल के खटलापुरा घाट की है. प्रशासन ने 11 शवों को तालाब से निकाल लिया है।
गणेश विसर्जन के दौरान जब गणेश प्रतिमा को नाँव से विसर्जित कर रहे थे ,तभी अचानक नाँव पलट गई जिसमे कुल 18 -20 लोग सवार थे ,
जिसमें 11 लोग की मौत हुई ,मरने वालों में से अधिकतर युवा वर्ग के लड़के थे
भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान हुई मौत पर मुस्लिम धर्म गुरु ने जताया दुःख