कटनी : जिओ फाइबर लाइन के लिए किया गया था गड्ढा, पत्थर से टकराई युवक की बाइक, हुआ चोटिल

कटनी/पान उमरिया से राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट – बीते दिनों कटनी जिले के उमरिया पान से लगभग 1 किलोमीटर दूर स्थित ढीमरखेड़ा रोड में नहर के समीप एक अज्ञात युवक गंभीर हालत में पढ़ा हुआ था। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से यहां पर उमरिया पान और आसपास लगे हुए गांव में जिओ की फाइबर लाइन का काम चल रहा है, जिसके लिए गड्ढे किए गए हैं, गड्ढे से निकलने वाली मिट्टी और पत्थर सड़क पर ही पड़े हुए हैं। युवक बाइक पर अपने मस्त अंदाज में अपनी बाइक की स्पीड बरकरार रखते हुए घर जा रहा था, उसे सड़क पर पढ़े हुए पत्थर का अंदाजा बिल्कुल भी नहीं था।
जिओ फाइबर लाइन के लिए किए गए गड्ढे की खुदाई से निकले हुए पत्थर से युवक की बाइक टकरा गई और वह चोटिल हो गया। जिस समय यह हादसा हुआ। हादसे का समय लगभग 9:00 बजे रात्रि का था। लोग सड़क से गुजरते रहे, युवक और उसकी बाइक को गंभीर स्थिति में पड़े हुए देखते रहे लेकिन किसी ने भी शासन-प्रशासन को कोई सूचना नहीं थी।
लोगों को शासन प्रशासन को सूचना न देने का मतलब यही है कि वह आए दिन वे देखते हैं कि जगह जगह शराब बिक रही है, शराबी उत्पात मचाते रहते हैं। जगह-जगह जानलेवा गड्ढे हैं, यह सब शासन प्रशासन को दिख रहा है उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही। शायद लोग अब यह समझने लगे हैं कि यह सब शासन की मिलीभगत से हो रहा है। जब शासन प्रशासन ही अनदेखा करेगा तो लोग भी अनदेखा करना पसंद करेंगे।