Honey Trap: भोपाल नगर निगम के अफसरों ने भी उड़ाए थे गुलछर्रे, युवतियों को दिलाया था करोड़ो का ठेका, हुआ खुलासा
- मध्यप्रदेश के हाईप्रोफाइल मामले हनी ट्रैप में आया नया मोड़
- भोपाल नगर निगम के अफसर भी थे इस कांड में शामिल
- युवतियों को दिलाया था करोड़ो का ठेका
- इंदौर नगर निगम के एक इंजीनियर की शिकायत के बाद हुआ खुलासा
भोपाल / खाईद जौहर – मध्यप्रदेश के सबसे हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में अभी भी चौका देने वाले खुलासे हो रहे हैं। आए दिन जांच में कोई न कोई अफसर अधिकारी, या बड़े नेताओं के नाम निकल कर सामने आ रहे हैं। अब इस मामला का कनेक्शन भोपाल नगर निगम के अफसरों से जुड़ गया हैं। जानकारी मिल रही है कि भोपाल के अफसरों ने भी आरोपी महिलाओं को करोड़ों के ठेके दिलवाए थे।
बता दे कि इस हाईप्रोफाइल मामले में निगम के अधिकारियों के साथ इस विभाग से जुड़े कई राजनेता भी आरोपी महिलाओं पर मेहरबान थे। भोपाल नगर निगम का नाम भी हनीट्रैप में आने के बाद अब एसआईटी जांच कर रही है कि, इन महिलाओं के और कितने नगरीय निकायों और उनके अफसरों से कनेक्शन था।
जानकारी के मुताबिक, इस बात का खुलासा इंदौर नगर निगम के एक इंजीनियर की शिकायत के बाद हुआ, जो अफसर खुद भी इस कांड में शामिल था।
बताया जा रहा है भोपाल की आरोपी महिला का भोपाल नगर निगम अधिकारियों के साथ उठना-बैठना था। साथ ही ये बात भी सामने आई है कि आरोपी युवतियों ने इन अफसरों के ज़रिए कई सरकारी ठेके हासिल किए। जानकारी के मुताबिक, इन युवतियों ने इंदौर की तरह ही भोपाल में भी अपने एनजीओ के लिए करोड़ों के काम भोपाल नगर निगम से लिए था।