भोपाल में पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा आयोजित हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम
राज्य संग्रहालय में आज पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संसदीय मंत्री गोविन्द सिंह शामिल हुए
जिसमें 130 युवा संसद प्रभारियों द्वारा भाग लिया गया ।
कार्यक्रम के बारे में विविध जानकारी डॉ.प्रतिमा यादव,संचालक पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा दी गई
जिसमें की मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों विद्यालयों के युवा संसद प्रभारियों हेतु राज्य संग्रहालय,श्यामला हिल्स,भोपाल में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया ।
संसदीय कार्य मंत्री गोविन्द सिंह ने इस दौरान कहाँ की “युवा संसद योजना संसदीय प्रणाली को जानने हेतु एक अच्छी पहल है ,इसके माध्यम से युवा पीढ़ी ही नहीं वरन प्रत्येक वर्ग को संसदीय प्रणाली की जानकारी प्राप्त हो सकेगी तथा शिक्षित युवा पीढ़ी देश का प्रतिनिधित्व कर सकेगी।
इसके साथ ही साथ कार्यक्रम के दौरान राजेश गुप्ता,अपर सचिव साण्डीय कार्य विभाग ,पुनीत श्रीवास्तव संचालक ,विधान सभा सचिवालय द्वारा संसद के आयोजन की बारे में योजना एवं मंचन के सम्बन्ध में क्रमवार जानकारी दी गई।