सभी खबरें

बंडा : राज्यपाल को दिया ज्ञापन उल्दन बांध में डूब रहे 28 ग्राम कृषकों को संबंध में शासन की योजना का लाभ कृषकों को दिलाया जाए

राज्यपाल को दिया ज्ञापन उल्दन बांध में डूब रहे 28 ग्राम कृषकों को संबंध में शासन की योजना का लाभ कृषकों को दिलाया जाए।

बंडा से अक्षय की रिपोर्ट : – ग्राम उल्दन बांध से प्रभावित कृषकों के हितो के संबंध मे शासन की योजनाओं का लाभ कृषकों को दिलाने के संबंध मे राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ग्राम पड़वार के निवासी योगेन्द्र सिंह ठाकुर (राजा) मंगलवार को भोपाल राजभवन पहुच कर राज्यपाल से मुलाकात की और ग्राम उल्दन बांध मे हो रहे बिरोजगार किसानों के संबंध मे बात रखी ज्ञापन मे उल्लेख है कि परियोजना अंतर्गत विकासखंड बंडा के बहरोल क्षेत्र की लगभग 3500 एकड़ निजी भूमि का अर्जर किया जा रहा है परियोजना अंतर्गत लगभग 28 ग्राम में कृषक बेरोजगार होने के साथ-साथ बेघर भी हो रहे हैं कृषको को एक ओर रोजगार दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर उनकी  भूमि के संबंध से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निदान आज भी नहीं किया गया ग्राम में कृषकों की फौती नामांकन बटवारा संबंधित मामला अभी भी लंबित पड़ा हुआ है जो भी कई बार एसडीएम को ज्ञापन भी दे चुके हैं।
और यह भी उल्लेख है कि एक कृषक की 4से 8 खसरो में एक खसरा में स्थित भूमि पर सिंचाई के सहित से सिंचाई की जाती है तभी सभी खसरा नंबरों की सिचित मानी जाना चाहिए आज राज्यपाल  से मुलाकात कर सभी समस्याओं का निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा इस संबंध में कई धरना कई ज्ञापन राज्यपाल के नाम दिए गए जल्द निराकरण का आश्वासन दिया गया।                                                                                                                                                  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button