सभी खबरें

Bhopal :- सरकार कर रही प्रदेश के रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस को निजी हाथों में देने की तैयारी

  • रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस जाएंगे निजी हाथों में
  • हो सकता है 100 करोड़ का फायदा
  • 38 रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस जाएँगे निजी हाथों में

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- सरकार ने निजीकरण के क्षेत्र में एक और कदम उठाए हैं। बता दें कि रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस को निजी हाथों में देने कि तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रदेश के 38 रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस निजी हाथों में जाएंगे।
इस से राज्य सरकार के कोष में बढ़त हो सकती है। सरकार को लगभग 100 करोड़ का फ़ायदा होगा ऐसा आकलन द्वापा पता चल रहा है।
फिलहाल छिंदवाड़ा के रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस को निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही साथ जिन रेस्ट हॉउस और सर्किट हाउस को निजी हाथों में सौंपा जाएगा उनके साथ साथ बिल्डिंग के आस पास की जमीनें भी 30 साल की लीज़ पर दे दी जाएँगी।
बता दें की सरकार PPP MODEL पर चलने की तैयारी में जुट गई है।
सरकार को लगता है कि रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस का खर्चा वहन करना काफी मुश्किल है और कमलनाथ सरकार(Kamalnath ) को पैसों की आवश्यकता है। इसीलिए रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस को निजीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है।
एक तरफ जहाँ खजाना खाली बताने वाली कमलनाथ सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है ताकि 100 करोड़ की आमदनी हो सके वहीं दूसरी तरफ IIFA और INDIAN IDOL की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है।
जनता समझ नहीं पाती कि कब मुख्यमंत्री का कोष खली हो जाता है और कब भर जाता है।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button