सभी खबरें

भोपाल – गणपति विसर्जन के दौरन पलटी नाव, 11 लोगों की मौत, 7 लोगों को बचाया गया 

  • मंत्री पीसी शर्मा का बड़ा ऐलान 

  • मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे 4-4 लाख रुपए 

भोपाल – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ये हादसा भोपाल के खटलापुरा घाट का हैं। बताया जा रहा है कि विसर्जन के लिए गए लोगों से भरी नाव पलट गई हैं। इस नाव में करीब 18 लोग सवार थे। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई हैं। जबकि 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया हैं। 

बताया जा रहा है कि हादसे की खबर लगते ही मौके पर सडीआरएफ की टीम रेस्क्यू पहुंची। सडीआरएफ की टीम ऑपरेशन चलाकर सात लोगों को सुरक्षित बचाने में कामयाब रही। जबकि शासन ने 11 शवों को तालाब से निकाल लिया हैं। 

खबरों के मुताबिक मारे गए 11 लोग पिपलानी के 1100 क्वार्टर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। 

उधर, मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा इस हादसे पर शोक जताया हैं। उन्होंने कहा है कि दुर्घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जाएगी। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button