"Lock Down" को लेकर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का बड़ा बयान
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच अब लॉक डाउन को पूरी तरह से हटा दिया गया हैं। अभी प्रदेश में सिर्फ रविवार को टोटल लॉक डाउन रहता था, लेकिन अब प्रदेश में किसी तरह का कोई लॉक डाउन नहीं रहेगा। हालांंकि, बीते कुछ दिनों से ये खबर आ रही थी के रविवार को भी लॉक डाउन जारी रहेगा। राजधानी भोपाल में भी रविवार को लॉक डाउन रहेगा। लेकिन इन सबके बीच भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का बड़ा बयान सामने आया हैं।
कलेक्टर लवानिया ने साफ कहा है कि अब भोपाल जिले में कोई लॉकडाउन नहीं होगा। सामान्य दिनों की तरह की गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। अनलॉक-4 में केन्द्र सरकार की गाईड लाईन में स्पष्ट निर्देश दिये गये है।
इस से पहले प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा था कि अब प्रदेश से लॉक डाउन को खत्म कर दिया गया हैं। अब सिर्फ कंटेनमेंट जोन में पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया था कि केंद्र की अनुमति के बिना कोई भी लॉकडाउन नहीं होगा। सभी जिला कलेक्टरों से लॉक डाउन लगाने के अधिकार को वापस ले लिया गया हैं। अगर किसी ने सीधा लॉकडाउन कर दिया तो उन पर कार्रवाई की जायेगी