सीएम शिवराज आज पहुंचेंगे रायसेन, फसलों का निरीक्षण करने के बाद करेंगे जनता से चर्चा
सीएम शिवराज आज पहुंचेंगे रायसेन, फसलों का निरीक्षण करने के बाद करेंगे जनता से चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रायसेन जाएंगे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के माध्यम से साझा की है. सीएम शिवराज खराब हुई फसलों का निरीक्षण करेंगे इसके साथ-साथ जनता से बातचीत भी करेंगे.
ट्वीट में सीएम ने कहा कि आज रायसेन ज़िले के ग्राम ढकना चपना, मेंडकी, पगनेश्वर, धुआखेड़ी, धनियाखेड़ी, ताजपुर सूर, बूढ़ागंज और सीहोर जिले के ग्राम छीपानेर, रानीपुरा, चोरसाखेड़ी और धौलपुर पहुँच कर अतिवृष्टि से प्रभावित हुई फसलों का निरीक्षण करूंगा और जनता से चर्चा करूंगा।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1301745527092948993?s=19
मध्य प्रदेश सरकार ने जनता से वादा किया है कि जिनकी भी फसलें खराब हुई है उन्हें परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है सभी को सरकार मुआवजा देगी. हम पैसे चाहे जहां से लाएंगे पर आप सब लोगों में बाटेंगे जरूर.