सभी खबरें

CAA के विरोध को देखते हुए MP High Alert पर, पुलिस कर्मियों की छुट्टियां की गई निरस्त

मध्यप्रदेश से खाईद जौहर की रिपोर्ट – नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे विरोध को देखते हुए मध्यप्रदेश में अलर्ट जारी किया गया हैं। बुधवार को अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेंस डॉ.एस.डब्‍ल्‍यू. नकवी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के जरिए प्रदेश के सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को कानून-व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए हैं। 

मध्य प्रदेश पुलिस सतर्कता बरत रही हैं। पुलिस मुख्‍यालय के अनुसार प्रदेश भर में शांति एवं कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं। 

पुलिस कर्मियों की छुट्टियां की गई निरस्त 

  • इंटेलिजेंस ब्रांच ने सभी आईजी और एसपी को इस संबंध में भी निर्देश जारी किए हैं कि अगले आदेश तक सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश निरस्त हैं।  
  • अब इंटेलिजेंस ब्रांच के अगले आदेश तक जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर थे उनकी छुट्टी निरस्त कर दी गई हैं। 
  • जिन्होंने छुट्टी के लिए आवेदन लगाए थे उनको अब छुट्टी नहीं दी जाएगी। 
  • किसी भी तरीके से अगले आदेश तक किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी नहीं मिलेगी। 
  •  हालांकि विपरीत परिस्थितियों में एसपी और आईजी के हस्तक्षेप से छुट्टी देने का प्रावधान भी हैं। 

इन जिलों पर ज्यादा फ़ोकस

नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे विरोध को देखते हुए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्‍जैन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, दमोह, सिवनी और अशोकनगर जिले में ज़्यादा ध्यान दिया जा रहा हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button