सभी खबरें

शाहरुख खान से किंग खान बनने तक का सफर

शाहरुख खान का आज जन्मदिन हैं। इस अवसर पर जानिये खान के जीवन से जूड़े कुछ अनोखे पहलु जो सभी  के लिय जानना है जरुरी 

शाहरुख जब छोटे थे तो उनकी सेना में जाने की तमन्ना थी, और उन्होंने आर्मी स्कूल कोलकाता मैं एडमिशन लिया ,लेकिन उनकी मां इसके लिए राजी नहीं थी।

स्कूल के दौरान शाहरुख कि मुलाकात गोरी से हुई और डांस पार्टी के दौरान दोनों की आपस में बातचीत हुई। तब से दोनों में रिश्ता पनपने लगा। एक बार जब गौरी अपने दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने मुंबई गई तो शाहरुख भी मुंबई पहुंच गए बिना यह जाने कि उन्हें कहां ढूढेंगे और अंत में एक बीच पर उन्होने गोरी को तलाश लिया। उस दौरान रात को उन्हें रेलवे स्टेशन पर अपनी रात गुजारनी पड़ी। दोनों की शादी 25 अक्टूबर 1991 में हुई।

शाहरुख को टीवी सीरियल सर्कस 1989-90 में रेणुका शहाणे के साथ काम मिला तब उनकी मां बेहद बीमार थी और उन्हें दिल्ली के बत्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्होंने अपनी मां को सर्कस का एक एपिसोड दिखाने की खास अनुमति ली लेकिन वह इतनी बीमार थी कि शाहरुख को पहचान तक नहीं सकी और अप्रैल 1991 में उनकी मौत हो गई। मां के निधन के दर्द से उबरने के लिए शाहरुख 1 साल के लिए मुंबई आए पर फिर कभी वापस नहीं लौटे।

शाहरुख खान अपनी कठिन मेहनत के लिए जाने जाते हैं वह केवल 4 से 5 घंटे सोते हैं उनके मुताबिक सोना जीवन को बर्बाद कर देता हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button