सभी खबरें
शाहरुख लिखेंगे बेटी के लिये किताब
बाॅलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने हाल ही में अनुपम खेर के टीवी शो में कहा कि वह जल्द ही एक नई किताब को अपने प्रशंसको के बीच में लाऐगें। वह यह किताब अपनी बेटी के लिए लिख रहे हैं। जिसमें वह अभिनय पर अपना नजरिया और जीवन से जुड़ी खास बाते बताएगें। साथ ही खान ने बताया कि उनकी आने वाली किताब का शीर्षक टू सुहाना, ऑन, एक्टिंग फ्रॉम पापा रहेगा। उन्होंने शो में यह भी बताया कि वह अपनी बेटी को एक अभिनेत्री के रूप में देखना चाहते हैं।