कटनी/ढीमरखेड़ा की पंचायतों में भ्रष्टाचार का दानव खा रहा गरीबों का धन……… प्रशासन कर रहा सारे राज दफ़न ????

कटनी/ढीमरखेड़ा :- नमस्कार दोस्तों पिछली खबर में हमने आपको जिला पंचायत कटनी व जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की मिलीभगत से किस तरह का कारनामा आयोजित किया जा रहा था, यह बताने की कोशिश करी थी।
हमने आपको प्रशासन के द्वारा दिए गए पूर्व में आदेश की जिला पंचायत कटनी व जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा कटनी द्वारा किस तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही थी, यह भी बताया था और आज हम आपको बताने जा रहे हैं जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा जिला कटनी की ही एक ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच की लापरवाही की घटना के बारे में,
जिसमें की सरपंच ग्राम पंचायत बरेटा व सचिव ग्राम पंचायत बरेटा द्वारा भवन एवं अन्य करारोपण की राशि प्राप्त करने के संबंध में गमन की शिकायतों पर कार्यवाही की गई है दरअसल यह कार्यवाही सचिव एवं सरपंच द्वारा मिली जुली भगत से की जा रही थी जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ऊपर अधिकारियों से की तो उन्होंने इस विषय पर कड़ी कार्यवाही करते हुए सचिव और सरपंच को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में उपस्थित होने का आदेश दिया इसके साथ ही साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि कटनी की कई अन्य पंचायतों में भी इसी तरह की काले कारनामे सचिव और सरपंच की मदद से किए जा रहे हैं, इसका खुलासा हम आने वाली रिपोर्ट में करेंगे।
तब तक के लिए आप बने रहिए द लोकनीति के साथ।