बैतूल : चंद्रशेखर वार्ड में पानी के भराव से बढ़ा बीमारियों का खतरा
चंद्रशेखर वार्ड में पानी के भराव से बढ़ा बीमारियों का खतरा
बैतूल से अनिल कजोड़े की रिपोर्ट : – चंद्रशेखर वार्ड के नागरिकों द्वारा नगरपालिका को ज्ञापन देकर सीमेंट रोड व स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की मांग की गई है। चंद्रशेखर वार्ड में म.प्र. क्षे.वि.वि.कंपनी लिमिटेड की वर्कशॉप के पीछे एवं टिकारी लिंक मेन रोड से आरएस केऑफिस तक लगभग 80 मीटर क्षेत्र में सड़क का निर्माण कार्य आज तक नही हुआ है म.प्र. क्षे.वि.वि.कंपनी लिमिटेड के सम्भागीय कार्यालय की ओर से इस मार्ग की ओर ढलान होने से नागरिको को आवागमन होने परेशानियों का सामना करना होता हैं। वर्षाकाल में पूरे मार्ग में इतना पानी भर जाता है, जिससे क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में कठनाई का सामना करना पढ़ रहा है । निवासियों द्वारा यहां पर विधुतीकरण की भी मांग की गई है, इस मार्ग पर विधुत पोल लगभग 10 माह पूर्व लगाए गए हैं किंतु आज तक लाइट कार्य पूरा नही किया गया हैं । नागरिको ने इस समस्या के निदान की मांग की है।