बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ नही करना चाहते अपने दर्शकों को नाराज़,
मुंबई से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट :– लीजिये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज नहीं करना चाहती अपने दर्शकों को नाराज़।
सरकार ने CAA -NRC के सम्बन्ध में ख़ास मुलाकात करने के लिए बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज को न्योता दिया। जिनसे वह अपने विचार साझा करना चाहते थे।
पर बड़ी खबर यह है कि बॉलीवुड स्टार्स ने उनके न्यौते को अस्वीकारते हुए मिलने से साफ़ मना कर दिया।
कथित तौर पर करण जौहर जावेद अख्तर, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, रवीना टंडन, बोनी कपूर इत्यादि फिल्म जगत के कई बड़े सितारों को भी सरकार ने विचार साझा करने हेतु बुलाया था।
कई अन्य लोगों को मोबाइल के माध्यम से निमंत्रण भेजे गए थे।
कमाल की बात यह है कि बॉलीवुड में बेबाक अभिनेत्री का तमगा ली हुई कंगना रनौत ने भी सरकार के बुलावे को अस्वीकार कर दिया।
कंगना का मानना है कि सितारों का नाम दर्शकों की पसंद से चलता है ,और हम किसी भी हद में अपने प्रशंसकों को निराश नहीं कर सकते हैं। उनको खुश रखना हमारा धर्म है ,प्रशंसक किसी भी जाति -धर्म वर्ग के होते हैं। हम किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं बोल सकते हैं।
इनके साथ साथ मधुर भंडारकर जो कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक हैं ,उन्होंने भी इस वार्तालाप में जाना उचित नहीं समझा और बड़ी सरलता से न्योते को अस्वीकार कर दिया।
दिलचस्प बात यह है कि निमंत्रण नागरिकता अधिनियम के पक्ष में कुछ समर्थन रैली करने के लिए दिया गया था।
यह मीटिंग कल यानि की 5 जनवरी को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में आयोजित की गई।
साथ ही साथ एक नज़र उनपर जो सरकार के CAA -NRC वार्तालाप कार्यक्रम का हिस्सा बने –
रितेश सिधवानी
भूषण कुमार
शान
अनु मलिक
रमेश तौरानी
राहुल रावल
प्रसून जोशी
कुमाल कोहली
रणवीर शोरे
अभिषेक कपूर
कैलाश खेर
शशि रंजन
अनु रंजन
उर्वशी रौतेला
यह उन अभिनेत्री और अभिनेताओं की श्रेणी है जिन्होंने सरकार के कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई।
सभी सितारों ने अपने तर्क-वितर्क रखे।
विभिन्न मापदंडो से पता चला है कि सरकार के इस मीटिंग का सीधा उद्देश्य जनता को CAA के पक्ष में लाना था।
अब देखना यह है कि क्या ऐसा करके सरकार सम्पूर्ण जनता का समर्थन हासिल कर पाएगी या नहीं ?