सभी खबरें

बडवाह – अवैध खनन मामले में खनिज विभाग ने  अवैध रेत ले जाते 4 टैक्ट्ररों को पकड़ा

 अवैध खनन मामले में खनिज विभाग ने  अवैध रेत ले जाते 4 टैक्ट्ररों को पकड़ा

  • दिनदहाडे निकलते हैं रेत व मुरुम के अवैध  ट्रैक्टर

लोकेश कोचले की रिपोर्ट

खरगोन  के बडवाह नर्मदा तट सहित आस पास के गंगात खेड़ी कपास्थलसेमरला मुराल्ला आदि ग्रामीण क्षेत्रों में नर्मदा किनारे भारी मात्रा में हो रहे अवैध रेत उत्खनन व परिवहन को लेकर खनिज विभाग से जिला खनिज अधिकारी रीना पाठक ने नर्मदा एक्वाडक्ट के नीचे से 4 ट्रेक्टर ट्राली पकड़े है।
खनिज अधिकारी रीना पाठक ने बताया कि नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट से 4 ट्रेक्टर रेत के पकड़े है जिन्हें बडवाह  पुलिस थाने पर अभिरक्षा में रखा गया है। 
खनिज अधिकारी रीना पाठक ने बताया कि पकड़े गये ट्रेक्टरों पर गौड़ खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दे की इन क्षेत्रों मे रेत का अत्यधिक मात्रा में अवैध उत्खनन किया जाता है जिसमें से कई खनिज माफिया राजनीतिक पृष्ठभूमि के चलते बच निकलते हैं। इनके लिये  प्रसाशन के द्वारा की जाने वाली कार्यवाहीया  आम हो चुकी हैंए जिसका माफियाओ पर कोई खास प्रभाव नही पडता।
यदि खनिज विभाग सख्ती से कार्यवाही करे तो अवैध उत्खनन पर रोक लगायी जा सकती हैंएलेकिन प्रसाशन की अवेध उत्खनन पर की जाने वाली उपर टप्पी कार्यवाही से खनन माफियाओ के होसले कम होने की बजाय बुलन्द हो रहे हैं जिसके चलते  दिन ब दिन  अवैध उत्खनन और अपराधिक धंधे बड़ते जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button