सभी खबरें

ऐश्वर्या राय की हॉलीवुड में वापसी,  Maleficent: Mistress Of Evil का हिंदी ट्रेलर रिलीज़ 

 वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की मशहूर ' मेलेफिशेंट: मिस्ट्रेस ऑफ इविल का हिंदी ट्रेलर रिलीज़ 

 ट्रेलर में अभिनय करते हुए नजर आईं ऐश्वर्या राय बच्चन

हाल ही में वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की मशहूर ' मेलेफिशेंट: मिस्ट्रेस ऑफ इविल (Angelina Jolie's Maleficent: Mistress Of Evil)' का हिन्दी ट्रेलर रिलीज किया गया है | इस ट्रेलर में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अभिनय करते हुए दिखाई दे रही हैं | वहीं, मूल फिल्म की मुख्य अभिनेत्री एंजेलीना जोली (Angelina Jolie) हैं | लेकिन यही फिल्म जब हिन्दी में रिलीज के लिए तैयार हुई तो निर्माता कंपनी द्वारा ना केवल एंजेलीना जोली की आवाज को ऐश्वर्या राय बच्चन से डब करवाई, बल्कि ट्रेलर में लाकर खड़ा कर दिया |

बता दें कि हॉलीवुड फिल्मों के लिए अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, वरुण धवन, रणवीर सिंह, प्र‌ियंका चोपड़ा, नाना पाटेकर सरीखे कलाकारों द्वारा आवाजें दी गई हैं | लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक हॉलीवुड फिल्म में केवल आवाज देने वाली अभिनेत्री को ट्रेलर में वैसी ही वेशभूषा में ट्रेलर में दर्शाया गया है |

 

बताया जा रहा है कि भारत की शीर्ष अभिनेत्री प्र‌ियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण के बाद अब ऐश्वर्या राय भी हॉलीवुड में वापसी कर सकती हैं | ऐश्वर्या राय ने छोटी भूमिका कुछ एक हॉलीवुड फिल्मों में निभाई हैं | लेकिन इस बार वह  मुख्य अभिनेत्री की आवाज हॉलीवुड फिल्म में काम कर रही हैं | 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button