सभी खबरें

Jhund first look : अमिताभ की झुंड का पोस्टर रिलीज, सैराट के डायरेक्टर नागराज मंजुले ने बनाई फिल्म

नई दिल्ली : आयुषी जैन : अमिताभ बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म झुंड (Jhund) का पोस्टर रिलीज़ कर दिया है. हम आपको बता दें, सैराट के डायरेक्टर ने साल 2016 में एक मराठी फिल्म आई थी, नाम था 'सैराट' और यह पहली मराठी फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। 'सैराट' (Sairaat) का रीमेक 'धड़क' (Dhadak) जिससे बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Jhananvi Kapoor)  ने डेब्यू किया था।

वहीं 'सैराट' के डायरेक्टर नागराज मंजुले (Nagraj Manjule) अब एक हिंदी फिल्म 'झुंड' बना रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन लंबे समय बाद इस फिल्म में नज़र आएंगे। फिल्म में उनके किरदार का नाम विजय बरसे होगा. फिल्म की कहानी 'स्लम सॉकर' (Slum Soccer) एनजीओ चलने वाले सामाजिक कार्यकर्ता विकास बरसे के जीवन पर आधारित है.

अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।

 

 

T 3415 – JHUND … झुंड !! … JHUND … झुंड !!#Jhund@Nagrajmanjule
@itsBhushanKumar
#KrishanKumar #RaajHiremath #SavitaRajHiremath #GargeeKulkarni #MeenuAroraa @AjayAtulOnline
@tandavfilms
@aatpaat
@TSeries pic.twitter.com/4iTXi6mkc1

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 20, 2020 “>http://

T 3415 – JHUND … झुंड !! … JHUND … झुंड !!#Jhund@Nagrajmanjule
@itsBhushanKumar
#KrishanKumar #RaajHiremath #SavitaRajHiremath #GargeeKulkarni #MeenuAroraa @AjayAtulOnline
@tandavfilms
@aatpaat
@TSeries pic.twitter.com/4iTXi6mkc1

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 20, 2020

 

फिल्म में अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं. जो गली में खेलने वाले बच्चों को एक फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। अमिताभ ने फर्स्ट लुक का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्टर में अमिताभ बैक पोस्चर में खड़े दिखाई दे रहे हैं और स्लम ऐरिया में रखी रेड ऐंड वाइट फुटबॉल को निहारते नजर आ रहे हैं।

 

 

आपको बता दें कि, नागराज मंजुले भले ही बॉलीवुड में अब 'झुंड' से डेब्यू कर रहे हों, लेकिन मराठी सिनेमा में वह एक बड़ा नाम हैं। अपनी पहली ही फिल्म 'पिस्टुल्या' के लिए उन्हें नैशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Award) मिला था। इसके बाद उन्होंने फंड्री, सैराट, हाइवे और नाल जैसी मशहूर मराठी फिल्में बनाई हैं जो बेहद पसंद की गई हैं।
 
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि मंजुले की पहली हिंदी फिल्म और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की दमदार एक्टिंग ऑडियंस को कितनी पसंद आती है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button