सभी खबरें

जीवन अमृत योजना में आयुष विभाग घर-घर जाकर बांट रहा आयुर्वेदिक औषधि "त्रिकटु चूर्ण"

जीवन अमृत योजना में आयुष विभाग घर-घर जाकर बांट रहा आयुर्वेदिक औषधि “त्रिकटु चूर्ण”

कोरोना वॉयरस से बचाव व रोकथाम के लिए आयुष विभाग की टीमें घर-घर जाकर रोग प्रतिरोधात्मक आयुर्वेदिक औषधि “त्रिकटु चूर्ण” एवं हौमियोपैथिक दवा “आर्सेनिक एल्ब 30” का वितरण कर रही हैं।

धूमा से महेंद्र सिंघ नायक की रिपोर्ट :- जिले के धूमा उपनगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मध्यप्रदेश शासन की जीवन अमृत योजना के अन्तर्गत आयुष विभाग की टीमें कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आयुर्वेदिक चूर्ण त्रिकटु काढ़ा का वितरण कर रही हैं.उक्त त्रिकटु काढ़ा के साथ होमियोपैथिक दवा आर्सेनिक एल्ब 30 भी दी जा रही है ताकि क्षेत्र की जनता किसी भी प्रकार के संक्रमण से मुक्त रहे! इसी के साथ लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने, हाथ धुलने तथा सतर्कता अपनाने की सलाह भी आयुष विभाग की टीमों द्वारा दी जा रही है!
      प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धूमा की आयुष  टीम प्रभारी डॉक्टर निधि धुर्वे एवं आयुर्वेदिक कम्पाउण्डर मिहीलाल बिरितिया ने बताया कि यह त्रिकटु काढ़ा पूर्णत: आयुर्वेदिक चूर्ण है! इसका उपयोग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के साथ सर्दी-जुकाम, श्वांस, बुखार आदि सामान्य रोगों का निदान भी सम्भव है! यह पूरी तरह प्राकृतिक जड़ी बूटियों से बना होने के कारण बिल्कुल हानिरहित है! वर्तमान कोरोना संक्रमण के दौर में त्रिकटु काढ़ा का उपयोग करके संक्रमण से बचाव होगा. इसकी उपयोग विधि के बारे में उन्होंने बताया कि त्रिकटु चूर्ण की एक चम्मच मात्रा के साथ चार-पाँच तुलसी की पत्तियों को छ: कप पानी में उबालना है, जब पानी आधा रह जाये तब ठंडा होने पर दिन में तीन-चार बार घूँट-घूँट करके पीना है. इसका उपयोग हर आयुवर्ग का व्यक्ति कर सकता है.
    जीवन अमृत अभियान में त्रिकटु चूर्ण वितरण में लगी टीमों ने हाल ही में नये पॉजिटिव चिन्हित हुये कारीरात के युवा से सम्पर्क में आये धूमा के सुदूर गाँवों धुबिया तथा सिल्पनी के नागरिक के लिये सम्पूर्ण गाँवों में उक्त औषधि का वितरण कर सतर्कता व जागरुकता की समझाइस दी गई है! धूमा नगर में हर वार्ज मोहल्ले में घरों घर जाकर औषधि वितरण किया गया है! इसके साथ प्रशासनिक कार्यालयों थाना, ग्राम पंचायत, बैंक, फारेस्ट डिपो, चैक पोस्ट आदि स्थानों पर औषधि वितरण किया गया है! इसके अतिरिक्त धूमा क्षेत्र के आसन्न ग्रामों घूरवाड़ा, मोहंगाँव, गोकलपुर, बरबटी आदि में वितरण हो चुका है, शेष अन्य ग्रामों में भी वितरण जारी है


       धूमा क्षेत्र में औषधि वितरण की दो टीमों में आयुष चिकित्साधिकारी डॉ निधि धुर्वे के साथ आयुर्वेदिक कम्पाउण्डर रामसहाय भलावी एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता रुक्मणि उईके तथा आयुर्वेदिक कम्पाउण्डर मिहिलाल बिरितिया के साथ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भावना पटेल की दो टीमें लगातार औषधि वितरण में संलग्न हैं!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button